logo

फिल्म तेरी मेरी आशिक़ी रिलीज़ को तैयार

logo
फिल्म तेरी मेरी आशिक़ी रिलीज़ को तैयार
भोजपुरी फिल्मों के शोमैन निर्देशक अभिनेता सुजीत पूरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म तेरी मेरी आशिक़ी को आख़िरकार रिलीज की तारीख़ मिल गयी । फिल्म को अगले 8 अप्रैल को बिहार झारखण्ड में एकसाथ बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है । सुजीत पूरी को बिहार विधान सभा के चुनाव के समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विशेष अनुरोध पर प्रचार प्रसार के लिए निकलना पड़ गया था जिस कारण से फिल्म को रिलीज़ करने में देरी हुई । वइ फिल्म की पब्लिसिटी करना चाहते थे जो की नहीं कर पाए । अभी तक फिल्म का ऑडियो वेव म्युज़िक के सहयोग से बहुत पहले ही रिलीज़ किया जा चूका है जिसे अब तक यूट्यूब पर लगभग 25 लाख लोग देख चुके हैं और अब फिल्म तेरी मेरी आशिक़ी के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है । जिसको की पुरे ताम झाम और लाव लश्कर के साथ रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है ।
teri ashiqui (1) (Copy)
कहते हैं की फिल्म तेरी मेरी आशिक़ी की शूटिंग के बाद से ही अभिनेत्री तनुश्री के करियर को को जबर्दश्त उछाल मिला और आज की तारीख़ में तनुश्री हर निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं । वहीँ अब सुजीत पूरी ने भी राज कपूर साहब और हाल में दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता निर्देशक अभिनेता मनोज कुमार जी के नक़्शे कदम पर चलते हुए इस फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका निभाया है । एक अभिनेता के तौर पर इन्होंने अभी तक यादगार अभिनय कौशल का नमूना पेश किया है ।
teri ashiqui (Copy)
राजेश्वर पूरी और रामावती आर्ट्स की प्रस्तुति फिल्म तेरी मेरी आशिक़ी के किरदार हैं सुजीत पूरी , तनुश्री, मुन्ना लाल यादव उर्फ़ जूनियर निरहुआ, अभिषेक गिरी , संतोष श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव, शशि भूषण, पूजा सिंह, संजय सारंग, नंदिनी गुप्ता, रिचा मणि त्रिपाठी, ठेहा चौधरी, नीतू सिंह, अरविन्द सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेश्वर पूरी , शेखर सोनी, भावना झा, कोमल मिश्रा, एवम् राज कपूर शाही है । फिल्म का संगीत दामोदर राव और सुजीत कुमार पूरी का है । जबकि गीत लिखे हैं राजेश मिश्रा, संतोष पूरी एवँ सुजीत कुमार पूरी ने । फिल्म के लेखक हैं सुजीत कुमार पूरी और नविन झा जबकि नृत्य निर्देशक हैं मयंक अशोक । फिल्म के सह निर्माता हैं ब्रजेश गिरी , शेखर सोनी और रीता पूरी , जबकि संपादक हैं गोविन्द दुबे । फिल्म के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।
Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes