logo

छबि को बदलना चाहती हू मॉडल पूजा मिश्रा लांच किया प्रोडक्शन हाउस

logo
छबि को बदलना चाहती हू मॉडल पूजा मिश्रा लांच किया प्रोडक्शन हाउस

मुंबई :- बॉलीवुड बिग बॉस फेम मॉडल पूजा मिश्रा अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भाग्य आजमाने जा रहीं हैं। बता दें की इसके लिये पूजा ने अपनी होम प्रोडक्शन हाउस कंपनी लांच कर दिया हैं जिसमे फिल्म निर्माण के साथ दूसरे कलाकारों को मौका दिया जायेगा जैसे सिंगर ,डांसर ,फैशन डिजाइनर ,मेकअप आर्टिस्ट ,कैमरामेन ,म्यूजिक डायरेक्टर ,कोरियोग्राफर ,ग्राफिक्स डिजाइनर, वीडियो एडिटर सरीखे लोगो को एक मौका देगी। इसके पीछे पूजा का मानना हैं वे पर्दे के पीछे के कलाकारों को रौशनी देगी और उनका मकसद हैं की ज्यादा से ज्यादा नये कलाकारों को प्लेटफॉर्म देना और उन्हें बॉलीवुड में काम करने के लिये एक मंच प्रदान करना। बता दें की फिल्मों में खुद अपने को स्थापित करने के लिये पूजा को काफी मेहनत करनी पड़ी और उनका मानना हैं की बॉलीवुड में जिनका कोई गाड़फादर नहीं उनको जल्दी मौका नहीं मिलता खासकर छोटे शहरों से मायनगरी में आकर फिल्म में काम करने आने वाले नये लोगो को कोई मौका नहीं देता तो उनकी फिल्म निर्माण कंपनी ऐसे ही नये कलाकारों को मौका देगी अब देखना ये हैं की पूजा मिश्रा का प्रोडक्शन हाउस से कितने लोगो को फिल्मो में कैरियर बनाने का मौका मिलता हैं।

pooja mishra (4) pooja mishra (3)

pooja mishra pooja mishra

पूजा मिश्रा का ये भी कहना है की अब मैं अपनी छबि को बदलना चाहती हू ! पूजा मिश्रा ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है जैसे ”दिल का रिश्ता” ,”बाजा बजा दूंगा”,”लव द वे आई एम” आदि फिल्मों में अपनी डांस से काफी दिल जीता है दर्सको का उन्हें उम्मीद है की दर्सक फिर से उन्हें अपना प्यार देंगे नया प्रोडक्शन हाउस के लिया जल्द हे उनकी नई फिल्म की लॉन्चिंग की जाएगी !

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes