logo

सीमा सिंह ने की फिर से ये मोहब्बतें

logo
सीमा सिंह ने की फिर से ये मोहब्बतें

चंचल चुलबुली आईटम क्वीन सीमा सिंह ने भोजपुरी फिल्म ये मोहब्बतें में फिर से एक आईटम गीत पर जबरदस्त ठुमका लगाई हैं। इस गीत का फिल्मांकन मुंबई के एक फार्म हाउस में सेट लगाकर किया गया है।  कैमरामैन नीटू इकबाल सिंह ने शूट किया। गीत के बोल बहुत ही प्यारे हैं और फिल्मांकन भी बड़ा ही दर्शनीय हुआ है। जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे। इस गीत के नृत्य निर्देशक संजय कोर्बे हैं। गौरतलब है कि इसके पहले कड़ाके की ठण्डी में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला में इसी फिल्म के एक विशेष गीत पर सीमा सिंह ने जबरदस्त परफार्म की थीं, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन भी नजर आयेंगे। उस गीत का भी फिल्मांकन बहुत ही प्यारा किया जो सिनेप्रेमियों को बहुत पसंद आने वाला है।

Seema Singh

श्री गणेश प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अरुण तिवारी हैं। निर्देशक आनंद गहतराज की इस फिल्म की कहानी लिखी है कुंदन शुक्ला ने और इसे संगीतबद्ध भी उन्होंने ही किया है, जबकि गीतकार विजय सम्राट व अरुण कुमार हैं। भोजपुरी मेगास्टार रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं जबकि उनके अपोजिट हैं स्मृति सिन्हा व पूनम दूबे। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अवधेश मिश्रा, आनंद मोहन, पप्पू यादव, संजय महानंद , सुनील धारिया, अरुण तिवारी, सर्वेश मिश्रा , अवधेश मिश्रा लखनऊ वाले, माया यादव , माही तथा संजय पाण्डेय शामिल हैं।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes