logo

Marathan shoot of film “RED SIGNAL” going on in Lucknow.

logo
Marathan shoot of film “RED SIGNAL” going on in Lucknow.

Marathon shoot of Stair 9 Production’s maiden Hindi film “RED SIGNAL”, is going on in Lucknow from 15th March 2016 for one month. This film is being produced under the banner of Stair 9 Production, produced by Shadaab & Haroon Rain, Co-producer is Rahul Tripathi, directed by Vijay Verma, music Ravi K Tripathi, DOP Dharmendra Vishwas, lyrics late Nida Fazli & Shekhar Astitva, story Karan Thakur, screenplay Rahul Verma & Karan Thakur and choreographer is Amar.

red signal red signal (1)

Lucknow is favorite location for the makers as producers and director all are from Lucknow city itself. It will be shot in Gomati Nagar, Hazratganj and other locales of Lucknow. Director Vijay Verma has assisted in many TV series from Sony, Zee and Life Ok channels, he has also directed some Ad films, now after getting a good story he is directing this film “Red Signal”. 3 songs are already recorded in voice of Kailash Kher, Shaan, Shahid Malya & Ravi Tripathi under the baton of Ravi Tripathi, one more song will be rendered by Suresh Wadkar. Film stars Sumit Bharadwaj, Chetan Hansraj, Avi Kashyap, Mohit Madan, Ami Trivedi, Slmmi Dixit, Raj Kanojia, Jitu Gupta with Mohan Joshi, Anjan Srivastava &  Manoj Joshi in pivitol role.

फिल्म “रेड सिग्नल” की शूटिंग १५ मार्च से लखनऊ में हो रही है।

फिल्म “रेड सिग्नल” की एक महीने की शूटिंग १५ मार्च २०१६ से लखनऊ शहर में शुरू हो गयी है।  इस फिल्म का निर्माण ‘स्टैर 9 प्रोडक्शन के तहत हो रहा है, निर्माता हैं शादाब एवं हारुन रेन, सह-निर्माता राहुल त्रिपाठी, निर्देशन विजय वर्मा, संगीत रवि त्रिपाठी, कैमरा धर्मेन्द्र विश्वास, गीत निदा फ़ाज़ली एवं शेखर अस्तित्व, कहानी करण ठाकुर, पटकथा राहुल वर्मा एवं करण ठाकुर और नृत्य निर्देशन अमर का है।

इस फिल्म के निर्माता बंधू एवं निर्देशक विजय वर्मा स्वयं लखनऊ के हैं, इस कारण उंहोने अपनी फिल्म की शूटिंग वहां करने का निर्णय लिया। लखनऊ के हज़रतगंज, गोमतीनगर जैसे इलाको में इसकी शूटिंग की जाएगी। निर्देशक विजय वर्मा इसके पहले सोनी चानेल, ज़ी एवं लाइफ ओके के कई धारावाहिको में सहायक निर्देशक रह चुके हैं, अब एक अनोखा विषय मिलने पर इस फिल्म का निर्देशन स्वयं कर रहे है, फिल्म के तीन गीतों की रिकॉर्डिंग कैलाश खेर, शान और स्वयं संगीतकार रवि त्रिपाठी की आवाज़ में हो चूका है, एक और गीत सुरेश वाडकर के आवाज़ में रिकार्ड होगा। फिल्म के कलाकार हैं सुमित भरद्वाज, चेतन हंसराज, अवी कश्यप, मोहित मदान, अमी त्रिवेदी, स्लिम्मी दीक्षित, राज कनौजिया, जीतू गुप्ता साथ में मोहन जोशी, अंजान श्रीवास्तव एवं मनोज जोशी खास भूमिकाओं में।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes