logo

प्रत्युषा बनर्जी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ”हर पल है यहाँ धोखा” का मुहूर्त मुम्बई में

logo
प्रत्युषा बनर्जी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ”हर पल है यहाँ धोखा” का मुहूर्त मुम्बई में

छोटे पर्दे की बड़ी स्टार बालिका वधु की आनंदी प्रत्युषा बनर्जी के मौत के चंद दिनों के अंदर ही उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ”हर पल है यहाँ धोखा” बनाने की भी घोषणा हो गयी है ! अपने पच्चीस साल की उम्र में जो प्रसिद्धि प्रत्युषा ने हासिल किया था वह आज के दौर में किसी भी कलाकार के लिए एक सपना ही होगा ।”झलक दिखला जा” से लेकर बिग बॉस के घर तक अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज़ करा चुकी प्रत्युषा घर घर में लोकप्रिय थीं । ग्रीन लीव्स स्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और सुधा फिल्म्स के बैनर तले बन रही प्रत्युषा बनर्जी के जिंदगी पर हिंदी फिल्म ”हर पल है यहाँ धोखा” का मुहूर्त मुम्बई के अँधेरी पश्चिम स्थित चार बंगला म्हाडा के जीप ट्रैक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बड़े ही धूम धाम से किया गया । फिल्म ”हर पल है यहाँ धोखा” का निर्देशन मुकेश नारायण अग्रवाल कर रहे हैं जिनकी दो फिल्में ”तेरी फितरत” और ”इश्क़ बरसा दे पिया” रीलिज के लिए तैयार है । प्रत्युषा बनर्जी का किरदार तनीषा सिंह करनेवाली है और राहुल राज का किरदार श्रवण राघव करेंगे ! प्रत्युषा बनर्जी के रियल लाइफ पैर बन रही फिल्म फिल्म की शुटींग अगले माह से मुंबई में की जाएगी ! फ़िलहाल फिल्म के गाने की रिकॉडिंग की जा रही है मुंबई में !

Har pal hai dhoka (1) Har pal hai dhoka (9)

Har pal hai dhoka (11) Har pal hai dhoka (7)

Har pal hai dhoka (8)

फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर तनीषा सिंह,आर्यन वैद,श्रवण राघव,और साहिल प्रभाकर अभिनय करते नज़र आएंगे । मुहूर्त के मौके पर गायक अरविंदर सिंह की आवाज़ में एक गाने की रिकॉर्डिंग भी की गयी। जिसके बोल लिखे हैं शैलेन्द्र शर्मा ने और संगीतकार हैं शबाब आज़मी । फिल्म धोखा के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।

Har pal hai dhoka (10) Har pal hai dhoka (6) Har pal hai dhoka (4)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes