logo

अरविन्द अकेला कल्लू ने पूरी की त्रिशूल की शूटिंग

logo
अरविन्द अकेला कल्लू  ने पूरी की त्रिशूल की शूटिंग

युवा दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने भोजपुरी फ़िल्म त्रिशूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस  शूटिंग गुजरात के राजपिपला में की गई है।  फ़िल्म निर्देशक बालजीत सिंह के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में ये कॉलेज ब्वॉय का किरदार निभा रहे हैं। युवाओं के नायक अरविन्द अकेला कल्लू सिनेमा के रुपहले परदे पर कॉलेज के उन दिनों की याद उन्हें भी दिलायेंगे, जो कॉलेज से शिक्षा पूरी कर अपने अपने नौकरी व व्यवसाय में व्यस्त हो गए हैं। वाकई इनका यह किरदार सिनेप्रेमियों को खूब लुभायेगा और रोमांचित भी करेगा। इस फ़िल्म में इनकी नायिका तनु श्री हैं। इस फ़िल्म का गीत संगीत भी बहुत ही कर्णप्रिय है जिसे संगीत से सजाया है संगीतकार दामोदर राव ने। फाइट मास्टर सतीश मारधाड़ करवाया है। इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ विराज भट्ट, अंजना सिंह, तनु श्री, संजय पाण्डेय, राकेश गुप्ता, प्रेम दूबे, अभय राय आदि हैं।

Arvind Akela Kallu - Trishool (2) Arvind Akela Kallu - Trishool (1)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes