सारा इंटरटेनमेंट फिल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘ गैंग ऑफ़ सिवान’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.निर्देशक राजू चौहान द्वारा निर्देशित की गई यह फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे सिवान में हुए कुछ दिल छु लेने वाली घटना को फ़िल्म में बखूबीसे दर्शाया गया है.इस फ़िल्म के निर्माता दिलशाद अलीहै जिन्होंने एक बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है.इस फ़िल्म को शाहिदा खान द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे मश्हूर गीतकार विनय बिहारी ,बिपिन बहार,फरिंदर राव द्वारा लिखे गए है संगीतकारराज सेन जबकी नए अंदाज में हैफ़िल्म का लेखन राकेश त्रिपाठी ,कैमरा मैन नन्दलाल सी. चौधरी,डान्स संजय कोर्वे तथा राम देवन का है .फ़िल्म के फर्स्ट लुक को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है और अब दर्शक फ़िल्म के ट्रेलर का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे है जो बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी.।शाहिल खान, प्रिया शर्मा,एहसान खान ,कोमल ढिल्लन सुनील दुबे, माधुरी मिश्रा, इत्यादि है, खास तौर से गैंग ऑफ़ सिवान पर्दे के पीछे छुपे हुये कालाबाजारियो एवं भ्रस्टाचारीयों के खिलाफ एक जंग है, जो उनके काले कारनामे को उजागर करती हुई जिन्हें कानून के लिए प्रेरणा देने वाली एक ऐसी फ़िल्म है जो समाज में एक नयी सिख देगी।