एक्टर ऋषांक तिवारी जो लव के फंडे के हीरो हैं और माणिक सोनी जानेमाने जादूगर उगेश सरकार के शो में आये जहाँ ऋषांक ने अपनी फिल्म के बारे में सभी को बताया। ऋषांक की फिल्म जिसे फैज़ अनवर ने बनाया है ,वो पंद्रह जुलाई को रिलीज़ होगी। ऋषांक को उगेश सरकार का मैजिक शो बहुत पसंद आया।