logo

ट्रीपलई म्यूजिक डिस्बुशन कम्पनी बिहार में रिलीज़ करेगी फिल्म ‘बिहारी टाइगर’

logo
ट्रीपलई म्यूजिक डिस्बुशन कम्पनी बिहार में रिलीज़ करेगी फिल्म ‘बिहारी टाइगर’

ट्रीपलई म्यूजिक डिस्बुशन कम्पनी बिहार में रिलीज़ करेगी फिल्म ‘बिहारी टाइगर’ शिव शक्ति प्रोडक्शन इंटरटेरमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘बिहारी टाइगर’ को ट्रीपलई म्यूजिक डिस्बुशन कम्पनी बिहार में २२ जुलाई को रिलीज़ करेगी ! इस फ़िल्म में विनय आनंद अपने एक्शन अंदाज में नजर आएँगे.विनय आनंद के साथ फ़िल्म में कल्पना शाह,सुशिल सिंह,प्रतिभा पाण्डेय सहित अन्य कई जाने माने कलाकार है ! निर्देशक समीर खान द्वारा निर्देशित की गई यह फ़िल्म एक्शन थ्रिलर और एक बेहतरीन कहानी द्वारा निर्माण की गई फ़िल्म है जिसके निर्माता है मनीष जे मिश्रा ! फ़िल्म के गाने सभी काफी कर्णप्रिय है जो 22 जुलाई को बिहार झारखंड में ई ई ई म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है ,फ़िल्म के गानो में संगीत पवन मुरादपूरी द्वारा दिए गए है.निर्माता-मनीष जे मिश्रा, निर्देशक-समीर खान,संगीत-पवन मुरादपूरी,फाइट-हीरा यादव.मुख्य कलाकार-विनय आनंद,कल्पना शाह,सुशिल सिंह,प्रतिभा पाण्डेय,आनंद मोहन,शबाज खान,हिरा यादव,गिरीश शर्मा,सीमा सिंह,प्रिया शर्मा.आदि है !

Triplay Music

यह सब जानकारी ट्रीपलई म्यूजिक डिस्बुशन कम्पनी के डायरेक्टर समीर खान ने एक प्रेस विज्ञपत्ति में दी समीर खान दर्जन भर से भी ज्यादा हिंदी और भोजपुरी फिल्मों का का डिस्बुशन बिहार में कर चुके है !

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes