logo

नेहा श्री की ‘एक प्रेम कहानी’

logo
नेहा श्री की ‘एक प्रेम कहानी’

भोजपुरी सिने जगत की लाडली और राजस्थानी सुपरस्टार अभिनेत्री नेहा श्री हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘एक प्रेम कहानी’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूर्ण कर ली है। प्यार कवनो खेल ना ह, सजना मंगिया सजाई द हमार, लाडला जैसी कई हिट फिल्मों के जरिये सिनेप्रेमियों का मनोरंजन कर चुकी नेहा श्री इस बार एक अनोखी कहानी पर बन रही फिल्म में एक अलग ही किरदार को जीवंत कर रही है। इस फ़िल्म में रूह कंपा देने वाले एक से बढ़ कर एक स्टंट दृश्य हैं। इस फ़िल्म में दर्शकों को पहली बार किसी भोजपुरी फ़िल्म में मौत का कुँआ देखने को मिलेगा।

Neha Shree Neha Shree (4)

एडीआरएस इंटरटेंमेंट के बैनर से बन रही निर्माता प्रवीण कुमार व अमरेंद्र कुमार के इस फिल्म में युवा निर्देशक रंजन – निशांत की जोड़ी ने निर्देशन की बागडोर को संभाला है। छायांकन विजय आर पाण्डेय का है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में नेहा श्री के साथ मनोज आर पाण्डेय, मोनालिसा, जीत पाण्डेय, ज्योति कलश, अमर ज्योति, नरेद्र सिंह, श्वेता आजाद, उमेश कुशवाहा, दीपक, आशीष झा, प्रज्ञा तिवारी सहित कई दिग्गज कलाकार हैं।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes