logo

‘बाग़ी इश्क’ का धूम धाम से ट्रेलर लांच किया गया

logo
‘बाग़ी इश्क’ का धूम धाम से ट्रेलर लांच किया गया

फ़िल्मो में कई अलग अलग तरह की लव स्टोरी अब तक दर्शको ने देखा है लेकिन पहली बार बड़े परदे पर बागी इश्क़ दर्शको को देखने मिलेगी.निर्देशक पराग पाटिल की फ़िल्म ‘बाग़ी इश्क़’ जिसका फर्स्ट लुक और ट्रेलर लांच पिछले दिनों मुंबई के मीरा रोड स्तिथ और नामचीन होटल में बड़े ही धूम धाम से किया गया.इस अवसर पर फ़िल्म से जुड़े सभी लोग उपस्तिथ थे.इस फ़िल्म का निर्माण हेमंत गुप्ता और मनोज गुप्ता द्वरा किया गया है .इस अवसर के निर्माता हेमंत गुप्ता के बेट आदित्य गुप्ताे का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया और ट्रेलर लांच के साथ साथ जन्मदिन की पार्टी में भी सभी ने पार्टी को बहुत एन्जॉय किया.

Bagi Ishq

मनोज पाण्डेय द्वारा लिखी गई इस फ़िल्म में संदीप सिंह राजपूत,प्रियंका पंडित ,अवधेश मिश्रा,मनोज सिंह टाइगर,सुजान सिंह,प्रीती सिंह,प्रेरणा सुषमा ,राकेश त्रिपाठी,माहि गुप्ता,कनक पाण्डेय,यादवेन्द्र यादव जैसे जाने माने कलाकार नजर आएँगे.फ़िल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत दामोदर राव द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है राजेश मिश्रा और मुन्ना दुबे ने.फ़िल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes