अली उनवाला ने अपनी फिल्म ये तो टू मच हो गया का नया ट्रेलर अँधेरी के फन रिपब्लिक सिनेपोलिस में लांच किया जहाँ अरबाज़ खान ,ब्रूना अब्दुल्लाह,विजय पाटकर,इ ४ यू के अयूब खान आये। फिल्म के पहले ट्रेलर को १९ लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा इसलिए अली ने दूसरा ट्रेलर लांच करने का फैसला किया। अरबाज़ खान इस इवेंट के लिए खास हैदराबाद से आये वहीँ पूजा चोपड़ा वायरल फीवर के वजह से नहीं आ पायीं। अरबाज़ ने अपने रोल के बारे में मीडिया को बताया। फिल्म को बनाया है एम ए एंटरटेनमेंट और ट्रिनिटी फिल्म्स के बैनर तले। बादशाह खान ने फिल्म प्रेजेंट किया है। अली और मुदार उनवाला फिल्म के निर्माता हैं ,टी निलय पांडे सह निर्माता हैं ,अनवर खान निर्देशक हैं और राजीव श्रीवास्तव कैमरामैन हैं। फिल्म २ सितम्बर को रिलीज़ होगी। अरबाज़ खान के अलावा जिमी शेरगिल ,पूजा चोपड़ा ,ब्रूना अब्दुल्लाह ,मुरली शर्मा ,ज़रीना वहाब अन्य कलाकार हैं फिल्म में।इ ४ यू इंटरप्राइजेज के अयूब खान इस फिल्म को रिलीज़ कर रहे हैं। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है।