logo

३ दिग्गज कलाकार अनूप जलोटा, पंकज उधास एवं तलत अजीज जिनकी दोस्ती अपने आप में एक मीसाल है

logo
३ दिग्गज कलाकार अनूप जलोटा, पंकज उधास एवं तलत अजीज जिनकी दोस्ती अपने आप में एक मीसाल है

३ दिग्गज कलाकार अनूप जलोटा, पंकज उधास एवं तलत अजीज जिनकी दोस्ती अपने आप में एक मीसाल है कयोंकि एक ही क्षेऋ में काम कर रहे उन तीनों की ३७ साल पुरानी दोस्ती आजतक कायम है । इन तीनों को तथास्तु क्रिएशनस फ्रेंडशिप डे पर एक साथ मंच पर ले आए और तीनों ने भी अपनी दोस्ती निभाते हुए अपनी कला की प्रस्तुतीकरण का उदाहरण पूरा करते हुए एक से एक ग़ज़ल सुनाकर लोगों को सराबोर कर दिया । तीनों कलाकारों ने क़रीब ४५ मिनट की प्रस्तुती प्रस्तुत की और अंत में क़रीब ३० मिनट एक साथ गाते हुए लोगों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया.

3 Digaz (5)  3 Digaz (4)

3 Digaz (2) 3 Digaz (3)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes