निर्माता निर्देशक सुशीकैलाश अपने एक्टर मदालसा शर्मा और योगेश कुमार को लेकर अपनी फिल्म दिल साला सनकी को प्रमोट करने और आशीर्वाद लेने अँधेरी चा राजा आये। वहीँ डिज़ाइनर रियाज़ और रेशमा गांगजी शो में जाने के पहले दर्शन करने आये। संचिति संकट ने अपने नए एल्बम लव हुआ का गीत गाया वहीँ सुनील पाल और एकता जैन ने बाप्पा के दर्शन लिए और मूषक से अपनी मन की बात कही।