भोजपुरी फ़िल्म उद्योग से पहलीबार किसी अभिनेत्री को बिगबॉस के लिए अप्रोच किया गया है। पिछले दिनों खबर थी कि मोनालिसा ‘बिग बॉस 10′ की कंटेस्टेंट होंगी। अब मोनालिसा के नाम की मुहर लगने की बात सामने आई है । एक्ट्रेस और मॉडल मोनालिसा शो में हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान मोनालिसा ने कहा, “फिलहाल, मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि ‘बिग बॉस 10′ के लिए मुझे अप्रोच किया गया है ।” इस बेहतरीन मौके से मोनालिसा काफी उत्साहित है ।
मोनालिसा पेशे से चर्चित मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने भोजपुरी,हिंदी फिल्मों में काफी काम किया है। लेकिन भोजपुरी फिल्मो ने इनके कैरियर को काफी ऊँचाई दी। भोजपुरी फिल्मो में इनके ग्लैमर का सिक्का पिछले कई सालों से चल रहा है। भोजपुरिया दर्शक तो इनके हॉट अंदाज़ के डाईहर्ट फैन हैं ही पुरे भारत में इनके अलग फैन फॉलोवर हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस‘ का 10वां सीजन 16 अक्टूबर से शुरू होगा।———— सर्वेश कश्यप