logo

सिजलिंग तेजल की भोजपुरी सिनेमा में दस्‍तक 

logo
सिजलिंग तेजल की भोजपुरी सिनेमा में दस्‍तक 

भोजपुरी सिनेमा में फ़िल्म नाथुनिये से गोली मारे 2 के जरिए एक खूबसूरत अदाकारा तेजल डेब्‍यू करने वाली है। इस फिल्‍म में तेजल के अपोजिट भोजपुरी के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिह राजपूत नजर आएंगे। इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर अजय श्रीवास्‍तव हैं। मराठी मूल की अभिनेत्री तेजल के लिए फ़िल्म के सिक्‍वल नाथुनिये से गोली मारे 2 काफी चुनौतियों का समाना करना पड़ सकता।

tejal

भोजपुरी इंडस्‍ट्री में अपनी इंट्री को लेकर तेजल पूरी तरह तैयार और उत्‍सुक भी हैं। तेजल फिल्‍मों में आने से पहले प्रसिद्ध मॉडल भी रह चुकी हैं। उन्‍हें डांस करना काफी पसंद है। फिल्‍म में तेजल के अपोजिट भोजुपरी इंडस्‍ट्री के युवा धड़कन विक्रांत सिंह के साथ डेब्‍यू दर्शकों को कितना पसंद आएगा ये तो फ़िल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन शूटिंग के दौरान तेजल के फ़ोटो को देख कर लगता है की तेजल पूरी तैयारी के साथ यहां आई है। पुरे दम खम के साथ सेक्सी अंदाज में सेजल काफी बोल्ड नज़र आ रही हैं।

————-सर्वेश कश्यप

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes