logo

भोजपुरी पंचायत के सर्वे में अव्वल रहे निरहुआ आम्रपाली 

logo
भोजपुरी पंचायत के सर्वे में अव्वल रहे निरहुआ आम्रपाली 

बम बम बोल रहा है काशी सर्वाधिक लोगो की पसंद

भोजपुरी क्षेत्र की अग्रणी पत्रिका भोजपुरी पंचायत ने अपना सालाना सर्वे जाहिर कर दिया है । सर्वे में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को जहां साल 2016 का सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता माना गया है वहीँ आम्रपाली दुबे अभिनेत्रियों में अग्रिम रही । 2016 की सबसे पॉपुलर फिल्म रही प्रियंका चोपड़ा की बतौर निर्मात्री पहली फिल्म बम बम बोल रहा है काशी । भोजपुरी पंचायत के संपादक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ सालों से भोजपुरी पंचायत साल भर का लेखा जोखा आम दर्शको के समक्ष रख कर उनसे उनकी राय मांगी जाती है । यह सर्वे  सोशल मीडिया द्वारा किया जाता है और मेल पर जवाब आमंत्रित किया जाता है ताकि पारदर्शिता बनी रहे । उन्होंने बताया कि अभिनेता में जहां निरहुआ अव्वल रहे वहीँ अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे ने बाजी मार ली । वहीँ खलनायिकी में  अवधेश मिश्रा का सिक्का खूब चला ।

वहीँ निर्देशकों में पसंदीदा निर्देशक बने साल 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म राजपूत फिल्म फैक्ट्री की ग़दर के निर्देशक रमाकांत प्रसाद । भोजपुरिया गायकी में पवन सिंह और कल्पना को अधिकतर लोगो ने पसंद किया । सर्वे में सर्वाधिक लोकप्रिय गीतकार प्यारे लाल कवी और और संगीतकार मधुकर आनंद सर्वाधिक लोगो के पसंदीदा रहे । निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी को भी भोजपुरी की अन्य जोड़ी की तुलना में अधिक लोगो ने पसंद किया ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes