logo

मुम्बई में विश्व का सबसे बड़ा मेडिकल केम्प सम्पन।

logo
मुम्बई में विश्व का सबसे बड़ा मेडिकल केम्प सम्पन।

मुम्बई – छत्रपति शिवाजी महाराज की 387 वी जयंती पर आगामी  19 फरवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एम एम आर डी ए ग्राउंड में जेनरल मेगा मेडिकल केम्प सम्पन हुआ । इस मेडिकल केम्प में लाख लोगो का मुफ्त चेकअप किया गया , जरूरतमंदों को मुफ्त दवाई और चश्मा का वितरण किया जाएगा । यही नहीं मेडिकल केम्प में शामिल होने वाले सभी लोगो को मुफ्त में 2 लाख का बीमा भी किया गया  । आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा आयोजित इस केम्प में लाखों लोगो  फ्री चेकअप दावा चश्मे देकर आज जनरल  मेगा मेडिकल केम्प में गिनीज बूक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ एशिया गिनीज बुक वर्ल्ड में नाम दर्ज करा कर प्रमाण पत्र हासिल की। केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराना है ।

इस मेगा मेडिकल कैम्प में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी , डॉ विजय सदवीर सिंह (एडिसनल चीफ़ सेक्रेटरी हेल्थ गवर्मेन्ट ऑफ़ महाराष्ट्रा) ,श्री के पी बख्शी (फॉर्मर एडिसनल चीफ़ सेक्रेटरी होम गवर्मेन्ट ऑफ़ महाराष्ट्रा),डॉ हुज़ाफ़ा खुराकी वाला (सी इ ओ वकार्ड फाउंडेशन),श्री गणपत कोठारी (चेयरमैन),श्री संजय श्रॉफ़ (चेयरमैन सिन साइड),श्री र.के.दास(डायरेक्टर ऑफ़ डी.बी.सी. बैंक),साइरस पूना वाला (मैनेजिंग डायरेक्टर साइरस वेक्सीन),डॉ ए के घट्याले,एवं वेस्ट बंगाल के टीम,गुजरात के टीम ,झारखण्ड,बिहार के टीम  सहित फिल्म जगत के कई नामी गिरामी अभिनेता व अभिनेत्री ने काफी चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया । जनरल मेगा मेडिकल केम्प का  प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया(अखिलेश सिंह)की  टीम कर रही हैं।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes