logo

शुरू हुई गंगा की बेटी 

logo
शुरू हुई गंगा की बेटी 

लेखक निर्देशक कुमार विकल की अगली फिल्म गंगा की बेटी की शुरुआत हो चुकी है । मीता प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता  डॉ अमित कुमार की इस फिल्म में राकेश मिश्रा और अंजना सिंह के साथ सचित कुमार , श्रीरंगी शाही , ब्रजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

फिल्म के संगीतकार हैं अमन श्लोक जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवी जी और भीम सिंह । गंगा की बेटी के कैमरामैन हैं प्रमोद पांडे जबकि प्रचारक हैं समरजीत । निर्देशक कुमार विकल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने झारखंड में होगी ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes