logo

शुरू हुई ग़दर 2 

logo
शुरू हुई ग़दर 2 

पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर के बाद अब ग़दर 2 की भी शुरुआत हो चुकी है । मुम्बई में ग़दर 2 की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना के पहले शॉट से की गई । इसके पूर्व निर्माता संजय सिंह राजपूत , भोजपुरिया सुलतान राजू सिंह माही , रवि सिंह राजपूत , कैमरामैन डी के शर्मा व शम्मी तिवारी ने नारियल तोड़ कर फिल्म की शुरुआत की । ग़दर 2 का निर्माण इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता हैं संजय सिंह राजपूत और राजेश तिवारी बच्चाजी । ग़दर के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद जबकि कार्यकारी निर्माता हैं शम्मी तिवारी । ग़दर 2 के लेखक हैं सुरेंद्र मिश्रा और गीत संगीत विनय बिहारी का है ।

ग़दर 2 में आयरन मैन पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी है जबकि बर्सेटाइल एक्टर और भोजपुरिया सुलतान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही एक अनोखे किरदार में हैं । अन्य प्रमुख कलाकारों में साकेत गिरी, माही खान , सन्नी सिंह, निशा दुबे , तृषा खान , दीपिका शर्मा , उमेश सिंह टाइगर, राकेश पुजारा , देव सिंह , अयाज़ खान , प्रेम दुबे , बृजेश त्रिपाठी , अनूप अरोरा , गोपाल राय , उल्लाहस कुड़वा , दीपक सिन्हा , माया यादव , नीलम पांडे , लोटा तिवारी , अभय राय , चन्दन सिंह व अतिथि भूमिका में रोहन सिंह राजपूत होंगे । मुहूर्त शॉट के अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे जिनमें निर्माता प्रदीप सिंह , बृजेश त्रिपाठी , निशा दुबे आदि शामिल हैं । ग़दर 2 के प्रचारक हैं उदय भगत ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes