logo

अब्बास मस्तान की मशीन से निकले ईशान  ने जीता दिल 

logo
अब्बास मस्तान की मशीन से निकले ईशान  ने जीता दिल 

अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन से अभिनय के क्षेत्र में उतरने वाले नवोदित अभिनेता ईशान शंकर ने अपने अभिनय , नृत्य और संवाद अदायगी से सबका दिल जीत लिया है । रिलीज़ से एक दिन पूर्व प्रेस और तकनीशियनों के लिए रखे गए शो में ईशान सबके केन्द्रविन्दु बन कर उभरे । मशीन में ईशान की दोहरी भूमिका है । रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मुस्तफा है पर फिल्म ईशान के ही इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है ।

फिल्म की समाप्ति के बाद सबकी जुबान पर ईशान का ही नाम सुनने को मिल रहा था । मशीन में ईशान एक लवर बॉय है जो अभिनेत्री कियारा को बहुत प्यार करता है लेकिन उसकी हत्या कर दी जाती है । अभिनेत्री कियारा को भी मारने का प्रयास किया जाता है जिसे ईशान का कमांडो जुड़वा भाई बचा लेता है । दोनों ही भूमिका में ईशान ने काफी मेहनत की है । तीन साल तक विदेश में रहकर अभिनय , नृत्य की हर विधा की ट्रेनिंग लेने वाले ईशान की शैली काफी आकर्षित करती है । फिल्म देखने के बाद ईशान ने लोगो से मिल रही अपनी तारीफ़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहली ही फिल्म में मिल रही इतनी तारीफ़ से उनका मनोबल काफी बढ़ा है ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes