logo

 आम्रपाली ने रचाई 70 वी शादी 

logo
 आम्रपाली ने रचाई 70 वी शादी 

भोजपुरी की सुपर स्टार अदाकारा आम्रपाली दुबे ने हाल ही में 70 वी शादी रचाई है । शादी के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही इस खूबसूरत अदाकारा ने खुद ही इंस्टाग्राम पर इसका खुलासा किया है । भोजपुरी फिल्म जगत में कम समय में सर्वाधिक हिट फिल्मों का हिस्सा रही आम्रपाली दुबे ने निरहुआ हिंदुस्तानी से अपने भोजपुरिया कैरियर की शुरुआत की थी और उनकी 70 वी शादी भी निरहुआ हिंदुस्तानी की सिक्युल निरहुआ हिंदुस्तानी 2 में ही रचाई है । भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखने से  पूर्व आम्रपाली कई धारावाहिकों का हिस्सा रही थी ।

धारावाहिकों के कारण घर घर में अपनी पहचान बना चुकी आम्रपाली को इसका फायदा भी मिला और रातों रात उनकी गिनती भोजपुरी की सुपर स्टार अदाकारा के रूप में होने लगी । निजी जिंदगी में अपने  कैरियर और शोहरत से व्याही आम्रपाली ने कई सुपर हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी है और लगभग सभी फिल्मो में उनकी शादी का दृश्य फिल्माया ही गया है । प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बम बम बोल रहा है काशी में तो वो अपने प्रेम को पाने के खातिर शादी के मंडप से भाग भी चुकी है । बहरहाल , आम्रपाली की शादी की गति को देखते हुए कहा जा सकता है कि रील लाइफ में वह जल्द ही शादी की सेंचुरी लगाने जा रही है ।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes