logo

रंगीला के ट्रेलर को लेकर बढ़ी उत्सुकता 

logo
रंगीला के ट्रेलर को लेकर बढ़ी उत्सुकता 

आदि शक्ति इंटरटेंमेंट की बहुचर्चित फ़िल्म रंगीला का ट्रेलर बुधवार की शाम ठीक 5 बजे म्यूजिक कंपनी वेब द्वारा यू ट्यूब पर अपलोड किया जाएगा और उसी समय मुम्बई में फ़िल्म के कलाकारों के समक्ष मीडिया को ट्रेलर दिखाया जाएगा लेकिन ट्रेलर लॉन्च की घोषणा के साथ ही दर्शको में उत्सुकता बढ़ गई है । उनकी उत्सुकता की वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फिल्म के पोस्टर ।  फिल्म के अधिकृत फर्स्ट लुक पोस्टर में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को अभिनेत्री तनुश्री को कंधे पर उठाए दिखाया गया है । इस कलरफुल पोस्टर में भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी और हॉट केक अंजना सिंह को भी दिखाया गया है लेकिन फेसबुक पर कई ऐसे पोस्टरों का जाल बिछ गया है जिसमे अन्य किरदारों का भी समावेश है ।

उल्लेखनीय है कि निर्माता  दुर्गा प्रसाद मजूमदार ,  राजेश वर्मा और निर्देशक  रवि सिन्हा की रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ तनुश्री और पूनम दुबे के साथ के साथ प्रिया  शर्मा , संजय पांडे , मनोज सिंह टाइगर , मनीष चतुर्वेदी , फूल सिंह  , मटरू , रोहित मुथलू आदि मुख्य भूमिका में हैं । जबकि रानी चटर्जी और अंजना सिंह इस फ़िल्म की सरप्राइज  पैक के रूप में दर्शको के समक्ष होंगी । रंगीला के संगीतकार हैं राजकुमार आर पांडे और गीतकार हैं श्याम देहाती । फिल्म के लेखक हैं लालजी यादव और प्रचारक हैं उदय भगत । बहरहाल , रंगीला के ट्रेलर को लेकर चली आ रही उत्सुकता बुधवार की शाम समाप्त होने वाली है ।  ———-Uday Bhagat PRO

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes