logo

प्रमोद शास्त्री लेकर आ रहे हैं रब्बा इश्क़ ना होवे 

logo
प्रमोद शास्त्री लेकर आ रहे हैं रब्बा इश्क़ ना होवे 

कई हिंदी व भोजपुरी फिल्मो के निर्माण व निर्देशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके प्रमोद शास्त्री अब लेकर आ रहे है रब्बा इश्क़ ना होवे । युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू की प्रेम को पाने की जद्दोजहद पर आधारित इस प्रेम कथा की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है । रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के कथाकार व निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे की पटकथा और संवाद लिखा है एस के चौहान ने जबकि मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी के गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने ।

फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे और कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा ।  प्रमोद शास्त्री ने बताया कि रब्बा इश्क़ ना होवे अपने नाम के ही अनुरूप एक ऐसी प्रेमकथा है जो युवा वर्ग के  दर्शको को खुद उनकी कहानी लगेगी । फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । कई धारावाहिकों में अहम भूमिका निभा चुकी कनक यादव इस फ़िल्म से भोजपुरी फ़िल्म जगत में पदार्पण कर रही है । निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि जुन में फ़िल्म का संगीत जारी कर दिया जाएगा और जुलाई के प्रथम सप्ताह में फ़िल्म रिलीज़ होगी ।  —-Uday Bhagat PRO

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes