logo

प्रोमोशन की तैयारी में जुटी टीम शहंशाह

logo
प्रोमोशन की तैयारी में जुटी टीम शहंशाह

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म शहंशाह के रिलीज़ की तारीख ज्यों ज्यों करीब आ रही है फ़िल्म से जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है । बिहार झारखण्ड में फ़िल्म 5 मई को रिलीज हो रही है । इसी सिलसिले में निर्माता विवेक रस्तोगी ने निर्देशक आनंद गहतराज के साथ प्रोमोशन की रूप रेखा तय की । इस मौके पर हॉट केक अंजना सिंह , प्रियंका पंडित , अभिनेता रवि शेखर सिन्हा , राजन मोदी , संगीतकार एस कुमार , प्रचारक उदय भगत आदि मौजूद थे । विवेक रस्तोगी ने बताया कि आगामी 4 मई को पटना में फ़िल्म के सभी प्रमुख कलाकार मीडिया से रु ब रु होंगे और अगले दो दिन सघन प्रोमोशन करेंगे । इस दौरान पटना के अलावा  कई अन्य शहरों में भी कलाकार दर्शको के साथ बैठकर फ़िल्म का लुत्फ उठाएंगे ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, डॉ यादवेंद्र यादव,  डॉ अर्चना सिंह , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।    —Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes