logo

मनोरंजन से भरपूर अद्भुत फ़िल्म है रंगीला 

logo
मनोरंजन से भरपूर अद्भुत फ़िल्म है रंगीला 

ट्रेलर और पोस्टर की लॉन्चिंग के साथ ही दर्शको के बीच चर्चा का विषय बनी निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार व राजेश वर्मा की युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की अगली फिल्म रंगीला कई मामलों में भोजपुरी फ़िल्म जगत में मील का पत्थर साबित होने जा रही है । फ़िल्म के ट्रेलर में कुछ दृश्यों को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही है अब उस से पर्दा उठ गया है ।  बताया जा रहा है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में अब तक जितना ग्राफिक और स्पेशल इफेक्ट्स दर्शको ने देखा है , रंगीला का देख कर यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे की अब तक ऐसा नही देखा । मिली जानकारी के अनुसार , रंगीला के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने  ग्राफिक्स और स्पेशल इफ़ेक्ट्स पर दिल खोल कर खर्च किया है ताकि दर्शको को एक भव्य फ़िल्म मिले ।

युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने बताया कि उनका रंगीला अंदाज़ दो अलग अलग भाग में बंटा है । एक हिस्से में जहां रोमान्स और एक्शन है वही दूसरे हिस्से में सम्पूर्ण मनोरंजन । रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू की रोमांटिक जोड़ी तनुश्री और मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे के साथ है । आदि शक्ति एंटरटेनमेंट व सोहम फिल्म्स की रवि सिन्हा निर्देशित रंगीला के  निर्माता  दुर्गा प्रसाद मजूमदार और राजेश वर्मा  है । रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ तनुश्री और पूनम दुबे के अलावा  प्रिया शर्मा , संजय पांडे , मनोज सिंह टाइगर , मनीष चतुर्वेदी , फूल सिंह  , मटरू , रोहित मुथलू आदि मुख्य भूमिका में हैं । जबकि भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी और हॉट केक अंजना सिंह की विशेष भूमिका इस फ़िल्म में है ।  रंगीला के संगीतकार हैं राजकुमार आर पांडे और गीतकार हैं श्याम देहाती । फिल्म के लेखक हैं लालजी यादव और प्रचारक हैं उदय भगत ।  फ़िल्म जल्द ही प्रदर्शित होगी ।  ———Uday Bhagat(PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes