logo

एक्टर देवा का बॉलीवुड में कदम 

logo
एक्टर देवा का बॉलीवुड में कदम 

२०१७  बड़े और छोटे दोनों सितारों के लिए बॉलीवुड बहुत अच्छा  साबित हुआ। इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जलवा दिखाया जो की पुरे इतिहास में कभी नहीं देखा गया.  २०१६-१७ के दौरान बॉलीवुड में कई सारे नए चेहरों ने कदम रखा, जिसमे से कुछ कलाकारों ने अपने अभिनय के दम पर बहुत आगे निकल गए और कुछ पीछे ही रह गए. अब २०१७ में देवा बॉलीवुड की दुनिया में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्यार से बोलो – देवा’ के जरिये कदम रख रहे है.

फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और मुंबई में हुआ और आने वाले दिनों में जल्द ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखेगी. फिल्म के राइटर व् निर्देशक टाइगर YD यादव ने किआ है. फिल्म के प्रोडूसर दिनेश प्रजापति है. फिल्म में म्यूजिक राज वर्मा द्वारा दिया गया है. फिल्म का निर्माण DKP बैनर के तले किया गया और इसमें लिरिक्स धनंजय भट्ट ने किआ है. .—–Abhishek Dubey (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes