रजनी संग प्रहार करेंगे दिनेश केसवानी
भोजपुरी फ़िल्म घात का निर्माण कर चर्चा में आये निर्माता अभिनेता दिनेश केसवानी अब लेकर आ रहे हैं प्रहार । दिनेश केसवानी ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को प्रहार का मुहूर्त धूम धाम से किया जाएगा । पिछले 40 बरसो से हजारो गानो को कोरियोग्राफ कर चुके डांस डायरेक्टर पप्पू खन्ना इस फ़िल्म के निर्देशक होंगे । बतौर निर्देशक यह उनकी तीसरी फिल्म होगी । प्रहार का निर्माण एस बी एन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता हैं दिनेश केसवानी , सह निर्माता हैं डिम्पल लालचंदानी और रजनी मेहता ।
प्रहार में दिनेश केसवानी , रजनी मेहता , सतेंद्र सिंह , नेहा मेहता , गलोरी मोहन्ता आदि है जबकि अन्य मुख्य कलाकारों के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । यह पूछे जाने पर की प्रहार में आखिर किस पर प्रहार किया जा रहा है ? निर्माता दिनेश केसवानी व पप्पू खन्ना ने बताया कि यह सिस्टम पर कुछ ईमानदार पुलिस ऑफिसर द्वारा किया जाने वाला प्रहार है । कहानी का खुलासा ना करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन चाहे तो देश मे ना तो असामाजिक तत्व रहेंगे न ही भ्रष्टाचारी प्रवृति के लोग । प्रहार उन्ही पर प्रहार करेगी । —————Uday Bhagat(PRO)