logo

Ravi Kishen Performs Action Scenes Under Action Director Peter Hans

logo
Ravi Kishen Performs Action Scenes Under Action Director Peter Hans

अब पीटर हेन्स के निर्देशन में एक्शन करेंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मो के बड़े स्टार बन कर उभरे हैं । पिछले दो साल में उन्होंने एक दो नही आधा दर्जन ऐसी फिल्मो में काम किया है जिसे सौ करोड़ी क्लब में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । रेस गुर्रम का शिवा रेड्डी इन दिनों दक्षिण भारतीय  फिल्मो की पहचान बन कर उभरा है । इसी कड़ी में अब उनकी एक सौ करोड़ के बजट वाली फिल्म स्वयम की शूटिंग शुरू हो चुकी है । इस फ़िल्म में एक्शन के कई  खतरनाक दृश्य रवि किशन पर फिल्माए जाएंगे और उन एक्शन दृश्यों को निर्देशित करेंगे बाहुबली के एक्शन डायरेक्टर पीटर हेन्स ।

हैदराबाद के रामोजी राव फ़िल्म सिटी में तमिल सुपर स्टार शरद कुमार और रवि किशन के साथ पीटर हेंस ने उन दृश्यों को लेकर काफी चर्चा की । रवि किशन ने बताया कि एक्शन दृश्यों में पीटर हेन्स की बादशाहत है । स्वयम में भी कई दृश्य ऐसे होंगे जिसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे ।   —–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes