अब पीटर हेन्स के निर्देशन में एक्शन करेंगे रवि किशन
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मो के बड़े स्टार बन कर उभरे हैं । पिछले दो साल में उन्होंने एक दो नही आधा दर्जन ऐसी फिल्मो में काम किया है जिसे सौ करोड़ी क्लब में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । रेस गुर्रम का शिवा रेड्डी इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मो की पहचान बन कर उभरा है । इसी कड़ी में अब उनकी एक सौ करोड़ के बजट वाली फिल्म स्वयम की शूटिंग शुरू हो चुकी है । इस फ़िल्म में एक्शन के कई खतरनाक दृश्य रवि किशन पर फिल्माए जाएंगे और उन एक्शन दृश्यों को निर्देशित करेंगे बाहुबली के एक्शन डायरेक्टर पीटर हेन्स ।
हैदराबाद के रामोजी राव फ़िल्म सिटी में तमिल सुपर स्टार शरद कुमार और रवि किशन के साथ पीटर हेंस ने उन दृश्यों को लेकर काफी चर्चा की । रवि किशन ने बताया कि एक्शन दृश्यों में पीटर हेन्स की बादशाहत है । स्वयम में भी कई दृश्य ऐसे होंगे जिसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे । —–Uday Bhagat (PRO)