logo

Jaani Dushman Shooting Starts From 20th August In Gujarat

logo
Jaani Dushman Shooting Starts From 20th August In Gujarat

भोजपुरी फिल्‍म ‘जानी दुश्‍मन’ की शूटिंग 20 अगस्‍त से गुजरात में !

मंसूर खान फिल्‍म्‍स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘जानी दुश्‍मन’ की शूटिंग 20 अगस्‍त से होगी। मंसूर शेख निर्मित और मो. गुलशन अली निर्देशित फिल्‍म ‘जानी दुश्‍मन’ की पटकथा मशूहर लेकर सच्चिदानंद कवच ने लिखी है। फिल्‍म को लेकर निर्माता मंसूर शेख का मनना है कि ‘जानी दुश्‍मन’ एक बे‍हतरीन एक्‍शन और रोमांस वाली फिल्‍म है, जो भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर पसंद की जाएगी। फिल्‍म के एक्‍शन डायरेक्‍टर दिलीप यादव ने फिल्‍म ‘जानी दुश्‍मन’ में अपनी कुशलता से एक्‍शन को नए तरीके से जीवंत करेंगे।

बता दें कि फिल्‍म में मनेाज द्विवेदी, त्रिशा खान, अजिता सिंह, किशन राय, रेखा शर्मा, गोपाल राय, नीसार अहमद, संजय वर्मा ,मनोज सिंह ,सनाया झा ,गोपाल पांडेय ,विक्की यादव, विवेक पटेल और गीरिश शर्मा मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्‍म ‘जानी दुश्‍मन’ के लेखक सच्चिदानंद कवच ने ही गीत और संगीत भी तैयार किया है। फिल्‍म में संतोष सर्वदशी और कानु मुखर्जी की जबरदस्‍त कोरियोग्राफी भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। फिल्‍म में डीओपी दयाशंकर सिंह का होगा, जो काफी मंजे हुए सिनेमेटोग्राफर हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes