नागपुरी फिल्म” महुआ” का फर्स्ट लुक हुआ लांच।
शाल्ज़ा मूवीज़ के बैनर तले बनी नागपुरी फ़िल्म”महुआ” का फर्स्ट लुक अभिनेता शक्ति सिंह, अली खान और अभिनेत्री ग्लोरी मेहंता एस आर के म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर रोशन सिंह, राहुल चौधरी इत्यादि के हाथो धूमधाम से लांच किया गया निर्माता सत्यन् श्रीवास्तव द्वारा इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है जिसका निर्देशक संजय वर्मा है.इस फ़िल्म के कहानी की बात करे तो यह फ़िल्म एक महिला प्रधान फ़िल्म है जिसमे समाज की कुरीतियो और असामाजिक तत्वों से कैसे एक महिला लड़ती है और समाज को एक नया आयाम देती है यह इस फ़िल्म में दर्शाया गया है जो आज के युवा दर्शको के प्रेरणा देगी और दर्शक इस फ़िल्म को बेहद पसंद करेंगे .इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं, स्टेफी पटेल,प्रिंस सोंधी, अली खान, शक्ति सिंह, पूनम सिंह, दिनेश देवा, काजल सिंह,साथ ही साथ आईटम सॉन्ग में ग्लोरी हैं।
जबकि लेखक बालाल अंसारी, ,कला निर्देशक श्याम संस्कार, और सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा है इस फ़िल्म में कुल 6 गाने हैं . फ़िल्म में संगीत उपेन्द्र पाठक का है और गीत लिखे है विजय प्रभाकर ने.इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग रांची के खुबशूरत लोकेशनो पर की गयी है ।प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया एवं वेब् माफ़िया की टीम कर रही है। —Akhlesh Singh (PRO)