कंप्लीट हुई सुब्बाराव की भोजपुरी फ़िल्म
चर्चित दक्षिण भारतीय निर्देशक सुब्बाराव की दसवीं फ़िल्म की शूटिंग राजमन्द्री , काकीनाडा और विशाखापटनम के खूबसूरत लोकेशन पर सम्पन्न हुई । इसके पहले पहले चरण की शूटिंग मुम्बई के विभिन्न लोकेशन पर की गई । टीन एजर लव स्टोरी पर बनी इस अनाम फ़िल्म के बारे में सुब्बाराव ने बताया कि यह फ़िल्म उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग है क्योंकि एक्शन इमोशन और ड्रामा इसमें कही ज्यादा है साथ ही खूबसूरत लोकेशन इसकी खासियत है । फ़िल्म का हर किरदार की मौजूदगी दमदार है । भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा का एक नया रूप इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा साथ ही हिंदी के सभी बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके खलनायक हैरी जोश का खतरनाक रूप से भी दर्शक रूबरू हो सकेंगे ।
उल्लेखनीय है कि ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आर के जे फिल्म्स के सहयोग से बन रही इस अनाम फ़िल्म के निर्माता हैं इकबाल मकानी व राजकुमार जैन । फ़िल्म के संगीतकार हैं राजेश झा , गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , मनोज मतलबी और यादव राज , संपादक है संतोष हरावड़े , एक्शन निर्देशक सी वेंकट राव और सी रामाकृष्ण , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन , नृत्य निर्देशक हैं राम देवन व दिलीप मिस्त्री और प्रचारक हैं उदय भगत । ऋषभ कश्यप गोलू और ऋचा दीक्षित के साथ इस फ़िल्म में अवधेश मिश्रा , हैरी जोश , किरण यादव , तेज बहादुर यादव , सुधीर मिश्रा , मंटू लाल , मेहनाज और गौतम राज आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता राजकुमार जैन ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी जाएगी । —Uday Bhagat(PRO)