शुभी को मिला लंदन में अवार्ड
भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री शुभी शर्मा को लंदन में आयोजित एक समारोह में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का मिला है । उन्हें यह अवार्ड उनकी फिल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान में उनकी उत्कृष्ठ भूमिका के लिए मिला है । लगभग दो दर्जन भोजपुरी फिल्मो में अपनी भूमिका से दर्शको के दिलो में राज करने वाली शुभी इसके पहले भी कई अवार्ड पा चुकी है ।
शुभी को अवार्ड मिलने से उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है । सोशल मीडिया पर वे अपने अपने अंदाज में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं । शुभी ने बताया कि दर्शको के प्यार की बदौलत ही वो इस अवार्ड की हकदार बनी है । ——Uday Bhagat(PRO)