logo

Rangeela Will Create Magic At Box Office

logo
Rangeela Will Create Magic At Box Office

रंगीला के आगमन की आहट से बढ़ी बॉक्स ऑफिस की गर्मी

धरती से स्वर्गलोक तक कि कहानी को अपने मे समेटे भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म रंगीला आगामी 18 अगस्त को रिलीज हो रही है । रंगीला के रिलीज तारीख की घोषणा से दर्शको के बीच अचानक से उत्सुकता बढ़ गई है । सोशल मीडिया पर दर्शको ने रिलीज तारीख की घोषणा जाहिर होते ही अपने अपने अंदाज में कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की है ।  आदि शक्ति एंटरटेनमेंट व सोहम फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन पैक फ़िल्म के  निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और राजेश वर्मा है जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है रवि सिन्हा ने ।

रंगीला का ट्रेलर पहले ही दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जिसमे युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को जबरदस्त एक्शन और अपने प्यार को पाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाया गया है , वही मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे का हॉट अंदाज और तनुश्री की रोमांटिक अदा भी दर्शाया गया है । यही नही यमराज के दरबार मे यम बने प्रदीप पांडे चिंटू के समक्ष भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी और हॉट केक अंजना सिंह को खुद उनकी ही भूमिका में नृत्य द्वारा एक दूसरे पर छींटाकशी  करते हुए दिखाया गया है । फ़िल्म में वी एफ एक्स और स्पेशल  इफ़ेक्ट का भी जमकर उपयोग हुआ है जिसे श्री साईं स्टूडियो में तैयार किया गया है । बहरहाल , इन्ही सारी खूबियों के कारण रंगीला दर्शको के बीच उत्सुकता की वजह बन गई है ।   ——–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes