सी ई ओ शत्रुघ्न टी. सिंह को किया गया सम्मानित ।
चंडीगढ़ में एक साम “अवॉर्ड नाईट” फंक्शन शो से सजाई गयी थी . जिसमे एम्पेरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सी ई ओ शत्रुघ्न टी. सिंह को “गेस्ट ऑफ़ ऑनर” के लिए एम्पेरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड चंडीगड़ टीम की तरफ से सम्मानित किया गया . जिसमे कई कॉर्पोरेटर और बिज़नेस मैन को भी सम्मानित किया गया ऐसे अवॉर्ड फंक्शन बहुत ही कम किये जाते है जिसमे बेहद खूबसूरत मॉडलों ने रैंप वाक किया।
मॉडलों ने डिज़ाइनर कपड़ो को पहनकर शो में चार चाँद लगा दिए दर्शको की आँखे चकाचौंध हो गयी इस रंगीन श्याम को एम्पेरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड दवारा सजाई गयी थी। एम्पेरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ऐसे कार्यकर्मो को आयोजित भी करती है और साथ ही साथ बढ़ावा भी देती है। ————Akhlesh Singh (PRO)