15 सितंबर को रिलीज होगी वादियां
सात्विक फिल्म्स & मालती पिक्चर्स बेनर के तले बनी फिल्म “वादियाँ” आगामी 15 सितंबर को रिलीज हो रही है । फ़िल्म के निर्देशक हैं राजन प्रियदर्शी जबकि निर्माता हैं प्रकाश तिवारी जबकि सह निर्माता है दीपक मिश्रा,संतोष अन्मय,राजेश कुमार पांडेय, केदारनाथ तिवारी,राजेश कुमार चौबे। इस फिल्म का संगीत निर्देशन किया है इल्यास ,अभिजीत अरुण, बादल ने। फिल्म के गायक है तरन्नुम मलिक,अनिकेत अरोंदेकर,सैंडी डीसूजा,अभिजीत अरुण ।
वादियां में मिलिंद गुनाजी,सुदेश बैरी,हरिओम कालरा,प्रीतम जुंदारे, यषु धिमान , नेहा सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।इस फिल्म के केमरामेन है कुनाल जेना।
इसकी मार्केटिंग और वर्ल्ड वाइड रिलीजिंग धनंजय गलानि कर रहे है ।यह कहानी एक सस्पेंस थ्रिल्लेर फीचर फिल्म है। यह फ़िल्म समस्त भारत में 15 सितम्बर को रिलीज होगी । ———-Uday Bhagat (PRO)