logo

Ravi Bhushans Kasam Tiranga Ke & Mehndi Rang Laygi Launched

logo
Ravi Bhushans Kasam Tiranga Ke & Mehndi Rang Laygi Launched

रवि भूषण की कसम तिरंगा के और मेहंदी रंग लाएगी लांच

एक दर्जन से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो का लेखन , निर्देशन व निर्माण कर चुके रवि भूषण ने गणेशोत्सव के अवसर पर कसम तिरंगा के और मेहंदी रंग लाएगी की शुरुआत गाने की रिकॉर्डिंग से शुरू की गई । दोनों ही फिल्मो के म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा है जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवि , आजाद सिंह व श्याम देहाती । गाने की रिकॉर्डिंग के बाद शाम को लॉंचिंग पार्टी की गई जिसमें हिंदी व भोजपुरी फ़िल्म जगत के सभी दिग्गज मौजूद थे ।  कसम तिरंगा के का निर्माण द टीम क्रिएशन मुम्बई के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्देशक हैं रवि भूषण व निर्माता हैं डॉ यू पी सिंह , सह निर्माता है अतुल सरदेसाई और मनोज कुमार मिश्रा ।

मेहंदी रंग लाएगी का निर्माण द टीम क्रिएशन मुम्बई व सारा एंटरटेनमेंट फ़िल्म के बैनर तले किया जा रहा है । जिसका निर्देशन कर रहे हैं रवि भूषण जबकि निर्मात्री हैं शाहिदा खान । रवि भूषण ने बताया कि कसम तिरंगा के देशभक्ति पर आधारित एक मल्टीस्टारर  फिल्म होगी जिसमे मेगा स्टार रवि किशन , विराज भट्ट , अरविंद अकेला कल्लू , राकेश मिश्रा , साहिल खान , चांदनी चोपड़ा, करिश्मा मित्तल , अवधेश मिश्रा सहित कुछ और बड़े कलाकार होंगे । दोनों ही फिल्मो का प्रचार प्रसार उदय भगत  व रंजन सिन्हा कर रहे हैं ।——Uday Bhagat(PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes