रवि किशन की फिल्म जूली-2 का टीजर रिलीज
1975 में आई बॉलीवुड की फिल्म जूली का दूसरा पार्ट बहुत जल्द ही स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रहा है। उस दौर की जूली जिस कदर बोल्ड और ब्यूटीफुल थी उसी तरह इस दौर की जूली को भी ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजिंग बनाने का पूरा ध्यान रखा गया है। फिल्म का टीजर वीडियो यूट्यूबर पर रिलीज कर दिया गया है। इसे ट्रिम्फ टॉकीज नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। महज 47 सेकेंड का यह वीडियो कामुक और उत्तेजक दृष्यों से भरपूर है और इसके पोस्टर को भी यही बात ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस फिल्म में इस बार भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन अहम् किरदार में नजर आने वाले है हमेशा सुर्खिओ में रहने वाले रवि किशन इस बार अपने हॉट अंदाज से दर्शको को लुभावने वाले है ! फ़िलहाल आज कल रवि किशन साउथ की फिल्मो की शूटिंग में बिजी है !
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रवि किशन के साथ राय लक्ष्मी, रति अग्निहोत्री, साहिल सलाठिया, आदित्य श्रीवास्तव,पंकज त्रिपाठी और निशिकांत कामत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वीडियो के डिसक्रिप्शन में कहानी के बारे में सिर्फ एक ही लाइन है जिसमें बताया गया है कि फिल्म बॉलीवुड के काले राज खोलती है और पॉलिटिक्स व अंडरवर्ल्ड का घिनौना सच सामने लाती है। फिल्म का प्रोडक्शन और निर्देशन दीपक शिवदासानी ने अपने हाथों में लिया है। यह एक थ्रिलर मूवी होगी जिसे इसी साल 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि यह जूली पिछली जूली जितनी सुर्खियां बटोर पाती है या नहीं यह अभी देखना बाकी है। —-उदय भगत (PRO)