ड्रामा कंपनी में ड्रामाई अंदाज़ में हुआ मिथुन रवि किशन का मिलन
सोनी टी वी के चर्चित शो ड्रामा कंपनी में बहुचर्चित फ़िल्म लखनऊ सेंट्रल की टीम अपने फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए पहुची लेकिन शूटिंग के दौरान कुछ यूं हुआ कि प्रोमोशन के साथ यह शो दो दिग्गजो के मिलन का गवाह बन गया । कभी गरीबो के मिथुन कहे जाने वाले भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन और खुद मिथुन चक्रवर्ती ने इस विशेष शो में अपनी दोस्ती का रंग चढ़ा दिया । रवि किशन ने बताया कि लक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती से उनकी नजदीकियां बढ़ गई थी और वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे ।
शूटिंग के बाद हमारी बातचीत मात्र फोन पर ही होती थी लेकिन ड्रामा कंपनी में लखनऊ सेंट्रल के प्रोमोशन के लिए पहुचते ही दोस्ती फिर गहरा गई । दोनों ने ना सिर्फ अपनी पुरानी यादों को ताजा किया बल्कि एक दूसरे की जम कर खिंचाई भी की । रवि किशन ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती यारो के यार हैं । उल्लेखनीय है कि लखनऊ सेंट्रल में रवि किशन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कुमार चतुर्वेदी की भूमिका में है । 15 सितंबर को रिलीज हो रही इस फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए वे पुणे के येरवडा जेल , लखनऊ जेल का दौरा कर चुके हैं ।——Uday Bhagat (PRO)