logo

Truely Drama Style Mithun Da & Ravi Kishen Meets In Drama Company On Sony TV

logo
Truely Drama Style Mithun Da & Ravi Kishen Meets In Drama Company On Sony TV

ड्रामा कंपनी में ड्रामाई अंदाज़ में हुआ मिथुन रवि किशन का मिलन

सोनी टी वी के चर्चित शो ड्रामा कंपनी में बहुचर्चित फ़िल्म लखनऊ सेंट्रल की टीम अपने फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए पहुची लेकिन शूटिंग के दौरान कुछ यूं हुआ कि प्रोमोशन के साथ यह शो दो दिग्गजो के मिलन का गवाह बन गया । कभी गरीबो के मिथुन कहे जाने वाले भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन और खुद मिथुन चक्रवर्ती ने इस विशेष शो में अपनी दोस्ती का रंग चढ़ा दिया । रवि किशन ने बताया कि लक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती से उनकी नजदीकियां बढ़ गई थी और वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे ।

शूटिंग के बाद हमारी बातचीत मात्र फोन पर ही होती थी लेकिन ड्रामा कंपनी में लखनऊ सेंट्रल के प्रोमोशन के लिए पहुचते ही दोस्ती फिर गहरा गई । दोनों ने ना सिर्फ अपनी पुरानी यादों को ताजा किया बल्कि एक दूसरे की जम कर खिंचाई भी की । रवि किशन ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती यारो के यार हैं । उल्लेखनीय है कि लखनऊ सेंट्रल में रवि किशन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कुमार चतुर्वेदी की भूमिका में है । 15 सितंबर को रिलीज हो रही इस फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए वे पुणे के येरवडा जेल , लखनऊ जेल का दौरा कर चुके हैं ।——Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes