मॉडल – एक्ट्रेस सना खान ने रिलीज किया अलबम ‘लव का टॉनिक’
मॉडल – एक्ट्रेस सना खान इन दिनों अपनी नई म्यूजिक अलबम ‘लव का टॉनिक’ को लेकर चर्चा में हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी इस अलबम को मुंबई के हार्ड रॉक कैफे में रिलीज किया है। अलबम रिलीज के मौके कई जानीमानी हस्तियां शामिल हुए। इस मौके पर अभिनेत्री संगीता तिवारी ने अलबम ‘लव का टॉनिक’ के जरिए अपने करियर का आगाज करने वाली अदाकारा कयानत खान को ढेरों बधाई दी और उनके परफॉर्मेंस की तारीफ भी की।
इससे पहले अलबम ‘लव का टॉनिक’ के बारे में बात करते हुए सना खान ने कहा कि ‘लव एक ऐसा डिजिज है, जो आम दवाओं से ठीक नहीं होती, मगर ऐसे मामले में लव का टॉनिक ही असरदार होता है. इसलिए हम ‘लव का टॉनिक’ अलबम लेकर आ रहे हैं, जो यकीनन इश्कबाजों को सुकून देगी। प्यार में दर्द आम बात है, तभी तो यह एक खूबसूरत एहसास है। हम इस एहसास को और भी खास बनाने के लिए ‘लव का टॉनिक’ अलबम लेकर आये हैं। उम्मीद है लोगों को ये पसंद आयेगा। बता दें कि ‘लव का टॉनिक’ गाने को ऋतु पाठक ने अपनी सुरीली आवाज दी है और गीत अमिताभ रंजन ने लिखा है। संगीत शिवम बागची का है। गाने को फेमस म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने रिकॉर्ड और रिलीज किया है।
————-TEAM RANJAN