राधे के बाद अब 7 साथ लेकर आ रहे हैं रितेश ठाकुर
भोजपुरी फ़िल्म जगत में निर्माण , निर्देशन और संगीतकार के रूप में अपनी अलग पहचान बना चकें रितेश ठाकुर अब 7 साथ हैं से हिंदी फिल्म जगत में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने जा रहे हैं । बतौर निर्देशक उनकी पहली फ़िल्म 7 साथ हैं कि भव्य शुरुआत हाल ही में मुम्बई में हुई है । एडलेब क्रिएशन मुम्बई द्वारा प्रस्तुत व मेटा एफ एक्स इंकॉर्पोरेशन व सेफरण क्राफ्ट द्वारा सह प्रस्तुत 7 साथ हैं के निर्माता अजीत नाहर व सह निर्माता राशिका जिंदल की इस फ़िल्म के संगीतकार व निर्देशक हैं रितेश ठाकुर जबकि कार्यकारी निर्माता है रवि प्रभाकर ।
फ़िल्म में साथ प्रतिभाशाली बच्चो के साथ शक्तिमान मुकेश खन्ना , अवतार गिल और गोविंद खत्री आदि मुख्य भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है कि रितेश ठाकुर ने बतौर निर्माता चंदा से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी । उसके बाद तू ही मोर बालमा , कल्लू भईल सयान, बालमा बिहार वाला , सपेरा , हीरो गमछा वाला , बलमा बिहार वाला 2 , ट्रक ड्राइवर 2 जैसी चर्चित फिल्मो का निर्माण किया था जिनमे भोजपुरी के सभी बड़े स्टार काम कर चुके हैं । चना जोर गरम, बॉर्डर के पार सजनी हमार और राधे के बाद रितेश ठाकुर के पास बतौर निर्देशक और संगीतकार फिल्मो की लंबी कतारें हैं ।————Uday Bhagat (PRO)