अब जीरो फिगर को ओर पूनम दुबे
भोजपुरी फिल्मो की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे अपने अभिनय और नृत्य को लेकर चर्चा में तो रहती ही है पर उनके फिगर की भी काफी तारीफ होती है लेकिन इन दिनों पूनम अपने कुछ नए फ़ोटो के कारण चर्चा में है । हाल ही पूनम ने सोशल मीडिया में अपने कुछ नए फ़ोटो डाले हैं जिन्हें देखकर उनके फैन्स को लग रहा है पूनम जीरो फिगर की ओर बढ़ रही है । उल्लेखनीय है कि पूनम दुबे भोजपुरी की इकलौती ऐसी अभिनेत्री है जो फिल्मो और प्रिंट शूट में समान रूप से व्यस्त है ।
खूबसूरत फिगर के कारण प्रिंट शूट में उनकी काफी डिमांड है । जहां तक फिल्मो की बात है पूनम की कई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं जिनमे रंगीला , मिशन बनारस , लूटेरे आदि प्रमुख है । पूनम ने बताया कि एक अभिनेत्री के लिए ना सिर्फ अभिनय में दक्ष होना जरूरी है बल्कि किरदार के अनुसार खुद को और अपने शरीर को ढालना भी जरूरी है । यह पूछे जाने पर की क्या उनका जीरो फिगर उनकी किसी फिल्म की डिमांड है ? पूनम ने इसपर कोई जवाब नही दिया । उन्होंने कहा कि मॉडलिंग में शारीरिक बनावट काफी मायने रखता है ।——————-Uday Bhagat(PRO)