logo

Poonam Dubey In News With Fans With News Picson Social Media And Fitness

logo
Poonam Dubey In News With Fans With News Picson Social Media And Fitness

अब जीरो फिगर को ओर पूनम दुबे

भोजपुरी फिल्मो की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे अपने अभिनय और नृत्य को लेकर चर्चा में तो रहती ही है पर उनके फिगर की भी काफी तारीफ होती है लेकिन इन दिनों पूनम अपने  कुछ नए फ़ोटो के कारण चर्चा में है । हाल ही पूनम ने सोशल मीडिया में अपने कुछ नए फ़ोटो डाले हैं जिन्हें देखकर उनके फैन्स को लग रहा है पूनम जीरो फिगर की ओर बढ़ रही है । उल्लेखनीय है कि पूनम दुबे भोजपुरी की इकलौती ऐसी अभिनेत्री है जो फिल्मो और प्रिंट शूट में समान रूप से व्यस्त है ।

खूबसूरत फिगर के कारण प्रिंट शूट में उनकी काफी डिमांड है । जहां तक फिल्मो की बात है पूनम की कई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं जिनमे रंगीला , मिशन बनारस , लूटेरे आदि प्रमुख है । पूनम ने बताया कि एक अभिनेत्री के लिए ना सिर्फ अभिनय में दक्ष होना जरूरी है बल्कि किरदार के अनुसार खुद को और अपने शरीर को ढालना भी जरूरी है । यह पूछे जाने पर की क्या उनका जीरो फिगर उनकी किसी फिल्म की डिमांड है ? पूनम ने इसपर कोई जवाब नही दिया । उन्होंने कहा कि मॉडलिंग में शारीरिक बनावट काफी मायने रखता है ।——————-Uday Bhagat(PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes