नवरात्र पर लांच रब्बा इश्क़ ना होवे का पहला पोस्टर
गौतम सिंह प्रस्तुत निर्देशक प्रमोद शास्त्री व युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू की बहुचर्चित फ़िल्म रब्बा इश्क़ का होवे का फर्स्ट लुक नवरात्र के अवसर पर लांच किया गया । फ़िल्म के पोस्टर में अरविंद अकेला कल्लू का दो रूप नजर आ रहा है एक मे वे रौद्र रूप में हैं तो दूसरे में फ़िल्म की दोनों अभिनेत्री रितु सिंह व कनक यादव के साथ भागते नजर आ रहे हैं । इनके अलावा भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा , बताशा चाचा मनोज सिंह टाईगर , युवा खलनायक देव सिंह की झलक भी पोस्टर में है ।
उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी के गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे, कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा , सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । ——–Uday Bhagat (PRO)