ईईई म्यूजिक करेगी वितरण फिल्म “लगा देब जान के बाजी”।
कृष मूवी मेकर्स प्रेजेंट्स के बैनर तले बनायीं गयी “लगा देब जान के बाजी” यह एक भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा ,एक्शन और साथ ही साथ आइटम सांग का तड़का भी लगया गया है, इस फिल्म की कहानी बहुत ही जबरदस्त है और बेहतरीन डायलाग भी है। इस फिल्म के निर्देशक मिथिलेश अविनाश है और निर्माता वी. सिंह है।
“लगा देब जान के बाजी” इस फिल्म को ईईई म्यूजिक आल ओवर इंडिया में वितरण कर रही है, इस फिल्म की कहानी काफी हटकर है जो दर्शको को खूब लुभाएगी। स्टार कास्ट — विनय राणा, अविनाश सिंह, काजल सिंह, पायल पांडेय, हीरा यादव, बिपिन सिंह, बिस्नु संकर बेलु, अभय आशियाना, जीतू शुक्ल, अक्षय यादव, मंतोष गुप्ता, मिथलेश श्वेता सिंह, सुप्रिया पाण्डेय। फाइट मास्टर – हीरा यादव, कैमरा मैन- साहिल जे. अंसारी, डी. के शर्मा, कोरियोग्राफर – संतोष सर्वदर्शी म्यूजिक डायरेक्टर – छोटे बाबा, लिरिक्स – अशोक सिन्हा, मुना दुबे, सागर परदेशी। .यह फिल्म नवम्बर में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। —-Akhlesh Singh (PRO)