logo

Sabrang Bhojpuri Film Awards 2017

logo
Sabrang Bhojpuri Film Awards 2017

 सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड      

रवि किशन मोस्ट पॉपुलर एक्टर तो निरहुआ को बेस्ट एक्टर अवार्ड  आम्रपाली दुबे बेस्ट एक्ट्रेस तो अंजना सिंह को मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस अवार्ड,  खेसारी लाल और मधु शर्मा को क्रिटिक अवार्ड उदय भगत व रंजन सिन्हा को बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड।

भोजपुरी फ़िल्म जगत का  सबसे प्रतिष्टित फ़िल्म अवार्ड सबरंग फ़िल्म अवार्ड सितारों के रंगारंग परफरोर्मेन्स के बीच मंगलवार को मुम्बई के दीनानाथ मंगेशकर हॉल में सम्पन्न हुआ । अवार्ड समारोह में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उनकी फिल्म राम लखन के लिए जबकि इसी फिल्म के लिए आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस तो प्रवेश लाल यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला । राम लखन को बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला । पॉपुलर कैटेगरी में बेस्ट पॉपुलर एक्टर का अवार्ड मिला मेगा स्टार रवि किशन को तो बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस का अवार्ड मिला हॉट केक अंजना सिंह को । अंजना सिंह को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला फ़िल्म बेटा के लिए । इसी फिल्म के लिए खलनायक अशोक समर्थ को बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला । बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला राज कुमार पांडे को तो बेस्ट पॉपुलर फ़िल्म का अवार्ड मिला दुल्हन चाही पाकिस्तान को । क्रिटिक अवार्ड केटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला खेसारी लाल यादव को जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला मधु शर्मा को । आजाद सिंह को बेस्ट लिरिक्स राइटर का तो मधुकर आनंद को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड मिला । भोजपुरी फिल्मो के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले उदय भगत व रंजन सिन्हा को बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से सम्मानित किया गया । बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवार्ड कविता सुनीता क्रिएशन को तो पब्लिसिटी डिजाइनर का अवार्ड नरसू को मिला । अंडलिब पठान को बेस्ट एक्शन डायरेक्टर का अवार्ड मिला । जबकि विवेक रस्तोगी को राइजिंग प्रोड्यूसर का अवार्ड मिला । मनोज टाईगर को बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड दिया गया ।

  

 सबरंग अवार्ड में छाया निरहुआ एंटरटेनमेंट       

सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में भोजपुरी फ़िल्म निर्माण कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट का जलवा कायम रहा । एक ओर जहां निरहुआ एंटरटेनमेंट की फ़िल्म राम लखन को बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला तो इसी फिल्म के लिए जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को बेस्ट एक्टर , आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला । राम लखन के लिए ही प्रवेश लाल यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर से नवाजा गया । कानू मुखर्जी को इसी फिल्म के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।  निरहुआ एंटरटेनमेंट के पी आर ओ उदय भगत को बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि लगभग एक दर्जन फिल्मो का निर्माण कर चुकी निरहुआ एंटरटेनमेंट की लगभग सभी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है । यही नही डिजिटल प्लेटफार्म पर तो निरहुआ एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड का साम्राज्य कायम है । इस कंपनी की दो फिल्मो ने 30 मिलियन का व्यू प्राप्त किया है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म घूंघट में घोटाला जहां प्रदर्शन के लिए तैयार है वही बॉर्डर की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली है ।

रवि किशन की बादशाहत कायम      

भोजपुरी फ़िल्म जगत के मेगा स्टार रवि किशन की बादशाहत सबरंग अवार्ड में भी कायम रही । उन्हें समारोह में मोस्ट पॉपुलर एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया । लगभग दो सौ अवार्ड और सम्मान से सम्मानित हो चुके भोजपुरी फिल्मो के तीसरे चरण के जन्मदाता रवि किशन पिछले 15 साल से भोजपुरी फ़िल्म जगत में सक्रिय है । इस दौरान उन्हें लगातार 6 बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है । भोजपुरी के इस शहंशाह की ख्याति दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में भी उफान पर है । आज की तारीख में वे देश की लगभग हर भाषा की फिल्मो में काम कर रहे हैं । अवार्ड पाने के बाद उन्होंने इसके लिए अपने फैंस को धन्यवाद अदा किया ।

उदय भगत व रंजन सिन्हा को बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड       

भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने प्रचारक उदय भगत व रंजन  सिन्हा को सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से नवाजा गया । उल्लेखनीय है पत्रकारिता से लेखन व जनसंपर्क के क्षेत्र में उतरे उदय भगत ने लगभग 150 फिल्मो में बतौर प्रचारक काम किया है जबकि रवि किशन , निरहुआ, अंजना सिंह , शुभी शर्मा  , पूनम दुबे , निरहुआ एंटरटेनमेंट , आदि शक्ति एंटरटेनमेंट , इंदिरा फिल्म्स एंटरटेनमेंट के प्रचार प्रसार का जिम्मा इनके पास ही है । रंजन सिन्हा की बिहार में जनसंपर्क के क्षेत्र में बादशाहत कायम है । फ़िल्म के अलावा राजनीतिक पी आर के क्षेत्र में वो अब्बल नंबर पर हैं । कई बड़े राजनेताओं के प्रचार प्रसार का जिम्मा उनके पास है ।

 अंजना सिंह को मिला 2 अवार्ड       

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह को सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में दो अलग अलग अवार्ड से नवाजा गया । अंजना सिंह को जहां  मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस का अवार्ड मिला वहीं पूर्वांचल टाकीज की फ़िल्म बेटा के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है । 6 साल के अपनी फिल्मी कैरियर में 60 से भी अधिक फिल्मो में अभिनय कर चुकी अंजना सिंह दर्ज़नो अवार्ड व सम्मान पा चुकी है । अवार्ड के बाद उन्होंने इस अवार्ड के लिये अपने दर्शको के प्रति आभार प्रकट किया ।   —–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes