उदय भगत व रंजन सिन्हा को बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड
भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने प्रचारक उदय भगत व रंजन सिन्हा को सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से नवाजा गया । उल्लेखनीय है पत्रकारिता से लेखन व जनसंपर्क के क्षेत्र में उतरे उदय भगत ने लगभग 150 फिल्मो में बतौर प्रचारक काम किया है जबकि रवि किशन , निरहुआ, अंजना सिंह , शुभी शर्मा , पूनम दुबे , निरहुआ एंटरटेनमेंट , आदि शक्ति एंटरटेनमेंट , इंदिरा फिल्म्स एंटरटेनमेंट के प्रचार प्रसार का जिम्मा इनके पास ही है ।
रंजन सिन्हा की बिहार में जनसंपर्क के क्षेत्र में बादशाहत कायम है । किसी भी फ़िल्म की पब्लिसिटी बिहार में इनके बिना अधूरी मानी जाती है । फ़िल्म के अलावा राजनीतिक पी आर के क्षेत्र में वो अब्बल नंबर पर हैं । कई बड़े राजनेताओं के प्रचार प्रसार का जिम्मा उनके पास है ।