logo

Anjana Singh As Ikshadhari Naagin In Bhojpuri Film Naagraj

logo
Anjana Singh As Ikshadhari Naagin In Bhojpuri Film Naagraj

नागिन की भूमिका में अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने  60 फिल्मो के अपने सफर में कई तरह के किरदार को जिया है लेकिन पहली बार वो इच्छाधारी नागिन की भूमिका में हैं । जी हां तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फिल्म नागराज में अंजना सिंह इसी काल्पनिक भूमिका में हैं । अंजना ने हाल ही में इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है । उन्होंने बताया कि ऐसा किरदार जो मात्र किस्से कहानी में प्रचलित हो उन्हें पर्दे पर जीना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है क्योंकि उन्हें ना तो किसी ने देखा होता है और ना ही उनके बारे में कोई ठोस जानकारी होती है ।

उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म का निर्माण भव्य कैनवास पर किया गया है जिसमे स्पेशल इफ़ेक्ट भी काफी होगा । अंजना ने बताया कि उन्होंने अपने 6 साल के फिल्मी सफर में हर तरह के किरदार को जिया है लेकिन यह किरदार काफी अलग है । उल्लेखनीय है कि कम समय मे सर्वाधिक  फिल्मो में काम करने का रिकॉर्ड बना चुकी अंजना को हाल ही में मुम्बई में सम्पन्न हुए सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में सबसे लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है ।नागराज में उनके अपोजिट यश कुमार हैं जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव । ——- Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes