शुरू हुई नॉन स्टॉप खिलाड़ी।
भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसी कम ही फिल्म होती है जिनकी शुरुआत पूरी प्लानिंग के साथ होती है, उन्ही में से एक फ़िल्म नॉन स्टॉप खिलाड़ी की शुरुआत पूरी प्लानिंग के साथ पिछले दिनों मुम्बई के द व्यू में हुई । मुहूर्त्त पूजा के बाद फ़िल्म का मोशन टीजर भी मीडिया को दिखाया गया । निर्माता निर्देशक संजय दियाली की नॉन स्टॉप खिलाड़ी के एसोसिएट डायरेक्टर व सह निर्माता हैं हर्षित मिश्रा । फ़िल्म के सह निर्माता योगेश्वर गुप्ता और आयुष शर्मा भी फ़िल्म में दमदार भूमिका में हैं ।
फ़िल्म के मुहूर्त पर फ़िल्म जगत के कई नामी गिरामी हस्तियों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक पी के सिंह भी मौजूद थे । उन्होंने फ़िल्म की पूरी यूनिट को सफलता की अग्रिम शुभकामनाये भी दी । नॉन स्टॉप खिलाड़ी में अंजना सिंह के साथ खुद संजय दियाली की लॉन्चिंग भी हो रही है । फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर , संजय पांडे, आनंद मोहन , के के गोस्वामी, साहिल शेख , समर्थ चतुर्वेदी , संजय वर्मा , आयुष शर्मा , ग्लोरी मोहंता, श्रवण तिवारी प्रकाश विश्वकर्मा और योगेश्वर गुप्ता शामिल हैं । नॉन स्टॉप खिलाड़ी के निर्माण नियंत्रक हैं शादाब सिद्दीकी और प्रचारक हैं उदय भगत ।