logo

Tu Hi To Meri Jaan Hai Radha 2 Releasing On 17th November 2017

logo
Tu Hi To Meri Jaan Hai Radha 2 Releasing On 17th November 2017

17 नवंबर को रिलीज होगी तू ही तो मेरी जान है राधा 2

इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स की फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 आगामी 17 नवंबर को मुम्बई , गुजरात , बिहार और झारखंड में प्रदर्शित की जाएगी । निर्माता संजय सिंह राजपूत व निर्देशक शम्मी तिवारी की इस फ़िल्म में तकनीकी निर्देशक संजीव बोहरपी हैं जबकि फ़िल्म में ऋषभ कश्यप गोलू, माही खान , राजू सिंह माही , संगीता तिवारी , अनु उपाध्याय , प्रिया शर्मा , माया यादव , बृजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी , उमेश सिंह , राकेश पुजारा , देव सिंह , अनूप अरोरा , अयाज खान , जिया यादव , गोपाल राय , मनीष चतुर्वेदी , रोहन सिंह , चंदन सिंह जबकि अतिथि भूमिका में निशा दुबे , सनी सिंह व किशन राय शामिल हैं ।

निर्माता संजय सिंह राजपूत ने इंडिया ई कॉमर्स के अनिल काबरा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि फ़िल्म के रिलीज होने में उनका बहुत योगदान है । उल्लेखनीय है तू ही तो मेरी जान है राधा काफी हिट रही थी । बतौर हीरो ऋषभ कश्यप गोलू की वह पहली फ़िल्म थी । अब इसका दूसरा भाग भी दर्शको के समक्ष होगा ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes