वायरल हो रहा है संजय पांडे का खतरनाक लुक
भोजपुरी फिल्मो में खलनायकी को एक आयाम देने के बाद अभिनय के नए नए रंगों में पर्दे पर नजर आ रहे अभिनेता संजय पांडे का खतरनाक लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । उनका यह लुक है उनकी आने वाली फिल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया का , जिसकी शूटिंग इन दिनों वे झारखंड में कर रहे हैं । जी आर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता है कुमार विवेक जबकि निर्देशक हैं सौरभ सुमन झा । संजय पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए लुक का फोटो तो डाला है लेकिन उन्होंने अपने किरदार का खुलासा नही किया है ।
निर्देशक सौरभ सुमन झा भी फिलहाल किरदार के बारे में कुछ बताने से इनकार करते हैं और बताते हैं कि अभी इसका जिक्र करना जल्दबाजी होगी । उल्लेखनीय है कि संजय पांडे ने भोजपुरिया पर्दे पर कई खतरनाक किरदारों को जीवंत किया है वही उन्होंने राजा बाबू , बम बम बोल रहा है काशी और मैं सेहरा बांध के आऊंगा जैसी फिल्मो में यह साबित किया है कि वे हर तरह के किरदार को खुद में आत्मसात कर सकते हैं । उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर दुल्हिनिया में गौरव झा , निधि झा , संजय पांडे , कन्हैया लाल , मधु रॉय , कौशिक मिश्रा , नीरज सिंह , रौशन खान, आर जे राजकुमार , श्वेता सिंह , अनुज प्रसाद , नितेश तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं । —-Uday Bhagat (PRO)