logo

Dangerous look of Sanjay Pandey Being Viral

logo
Dangerous look of Sanjay Pandey Being Viral

वायरल हो रहा है संजय पांडे का खतरनाक लुक

भोजपुरी फिल्मो में खलनायकी को एक आयाम देने के बाद अभिनय के नए नए रंगों में पर्दे पर नजर आ रहे अभिनेता संजय पांडे का खतरनाक लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । उनका यह लुक है उनकी आने वाली फिल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया का , जिसकी शूटिंग इन दिनों वे झारखंड में कर रहे हैं । जी आर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता है कुमार विवेक जबकि निर्देशक हैं सौरभ सुमन झा । संजय पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए लुक का फोटो तो डाला है लेकिन उन्होंने अपने किरदार का खुलासा नही किया है ।

निर्देशक सौरभ सुमन झा भी फिलहाल किरदार के बारे में कुछ बताने से इनकार करते हैं और बताते हैं कि अभी इसका जिक्र करना जल्दबाजी होगी । उल्लेखनीय है कि संजय पांडे ने भोजपुरिया पर्दे पर कई खतरनाक किरदारों को जीवंत किया है वही उन्होंने राजा बाबू , बम बम बोल रहा है काशी और मैं सेहरा बांध के आऊंगा जैसी फिल्मो में यह साबित किया है कि वे हर तरह के किरदार को खुद में आत्मसात कर सकते हैं । उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर दुल्हिनिया में गौरव झा , निधि झा , संजय पांडे , कन्हैया लाल , मधु रॉय , कौशिक मिश्रा , नीरज सिंह , रौशन खान, आर जे राजकुमार , श्वेता सिंह , अनुज प्रसाद , नितेश तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं ।   —-Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes